छत्तीसगढ़

कैट के विशाल स्वास्थय शिविर का लाभ सैकडो व्यापारी सहित व्यापारिक संगठनों एवं पदाधिकारियों ने लिया – अमर पारवानी

कैट ने जिला ईकाई एंव व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया

कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी का जन्मदिन प्रदेश कार्यालय में कैट काटकर हषोल्लास से मनाया गया

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थय शिविर सम्पन्न हुआ। विशाल स्वास्थ शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय श्री अमर पारवानी जी के द्वारा किया गया।
ये भी पढ़ें –

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में स्वस्थ व्यापारी – स्वस्थ व्यापार के तहत विशाल स्वास्थय शिविर सम्पन्न हुआ। कैट एवं नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया । जिससें नारायणा एमएमआई हॉस्पिटल के डॉक्टर सुनील गौनीयल, वरिष्ठ सलाहकार कार्डियोलॉजी, डॉक्टर पंकज पटेल, सलाहकार आर्थोपेडिक और संयुक्त प्रतिस्थापन, डॉक्टर भारत भूषण, सलाहकार न्यूरोसर्जरी, डॉक्टर सोनल ब्यास, नेत्र रोग सलाहकार एवं डॉक्टर जूली दोशी त्रिपाठी, पीबीटी, डीओ, ने अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की। शिविर में मुख्य रूप से ब्लड शुगर, बी.पी. टेस्ट, जनरल ओपीडी, नेत्र रोग, ईसीजी, फिजियोथेरापिस्ट सहित अन्य रोगों की जांच की गई। उन्होनें आगे बताया कि विशाल स्वास्थ्य शिविर में सैकडों व्यापारियों सहित व्यापारी संगठनों एवं पदाधिकारियों अपने स्वास्थ्य का जांच करा के स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।

इसी कड़ी में आज कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय श्री अमर पारवानी जी का जन्मदिन केक काटकर हषोल्लास से मनाया गया। श्री पारवानी जी को विशाल स्वास्थ्य शिविर उपस्थित सैकडो व्यापारी सहित कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी, व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने उन्हे जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनॉए दी और उनके अच्छे स्वास्थ एवं द्वीधायु की मंगल कामना की।

कार्यक्रम का संचालन कैट युवा टीम के प्रदेश अध्यक्ष श्री अवनीत सिंह जी के द्वारा किया गया एवं विशाल स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के संयोजक युवा टीम के आई टी सेल प्रभारी श्री भूपेन्द्रर सिंह खालसा जी रहे।
कैट के विशाल स्वास्थ्य शिविर में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी, जिला ईकाई, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, भरत जैन, अवनीत सिंह, अमर धिंगानी, विजय पटेल, अजय तनवानी, राकेश ओचवानी, कैलाश खेमानी, पवन वाधवा, सुनील धुप्पड, जय नानवानी, महेश जेठानी, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, संजय जयसिंह, राकेश कुमार अग्रवाल, विजय जैन, नागेन्द्र कुमार तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, महेन्द्र बागरोडिया, उत्तम गोलछा, राम मंधान, भरत बजाज, शंकर बजाज, विक्रांत राठौर, भूपेन्द्रर सिंह खालसा, परविन्द्रर सिंह, हितेश ओसवाल, कपिल दोशी, हरसुख पटेल, मोनू सलूजा, सुरेश वासवानी, दीपेश लालका, मनीष सोनी, रौनक पटेल, रतनदीप सिंह, नरेश माखीजा, प्रकाश जोशी, राकेश लालवानी, राजेश बिहानी, अमीत गुप्ता, मोनेश साहू, आनन्द कुमार सराफ, शैलेन्द्र शुक्ला, भास्कर साहू, हनीश चौहान, मुकेश झा, लोकेश सोडा, बी.एस. परिहार, मितेश पटेल, तजिन्द्रर सिंह सैनी, शोभित खण्डेलवाल, गोल्डी जैन, अजय प्रथवानी, दुर्ग इकाई से मोहम्मद अली हिरानी, संजय चौबे, भिलाई से ज्ञानचंद जैन, कांकेर से हाजी वली मोहम्मद एवं रायपुर व्यापारी संगठन से परमानन्द जैन सायकल एसोसियेशन, रविन्द्रर सिंह चॉवला, जीवन बीमा मार्ग पंडरी, गोविन्द चिमनानी, रायपुर थोक स्टेशनरी एसोसियेशन, ए.के. त्रिपाठी, प्लायवुड एसोसियेशन, रमन पिल्ले, रेस्टोरेन्ट एसोसियेशन, जय नानवानी, रवि भवन व्यापारी संगठन, दर्शन निहाल, शारदा चौक व्यापारी एसोसियेशन, दिनेश साहू , गोल बाजार व्यापारी एसोसियेशन, आर. एन. बजाज, अमरदीप टॉकीज रोड व्यापारी संघ सहित अन्य व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण आदि।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button