कांग्रेस पार्षद ने की दोस्त की हत्या
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस के एक पार्षद ने अपने ही दोस्त की लोहे की रॉड से सिर पर वार हत्या कर दी है।
ये भी पढ़ें –Sharda Sinha Death: सुप्रसिद्ध लोक गायिका, पद्मभूषण शारदा सिन्हा का निधन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पार्षद आनंद कश्यप ने अपने दोस्त मोहनीश केशरवानी के साथ शराब पी थी। नशे की हालत में दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से मोहनीश पर हमला कर दिया। हमले में मोहनीश का सिर फट गया और चेहरे पर भी गहरी चोटें आईं।
घटना के बाद आरोपी पार्षद खून से सनी रॉड लेकर खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को वहां खून के निशान मिले। पुलिस ने मोहनीश का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।