उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया आसान होने से निवेश में रुचि बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, घर – घर उधोग का होगा सपना साकार.- अजय भसीन
यह भी पढ़ें – Durg News : सीएम साय ने दिया दुर्ग पुलिस रेंज को और मेहनत करने का निर्देश, जताई नाराजगी
अजय भसीन एवम संजय चौबे ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम संस्करण 2.0 के माध्यम उद्योगों की स्थापना में सहयोग व युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, एवम युवाओं को उद्योग लगाने में सरलता होगी सही मायने में ये ईजी ऑफ ड्यूंग बिजनेस कहलाएगा। भसीन एवम चौबे ने बताया की पोर्टल के माध्यम से 16 से अधिक विभागों की 100 से अधिक सुविधा मिलेगी। पोर्टल पर एक बार आवेदन से ही सभी विभागों को क्लीयरेंस मिलेगा। ऑफलाईन मोड में किसी भी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उद्योग स्थापना के लिए किन विभागों से क्लीयरेंस लेना होगा यह जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी। ई-चालान के माध्यम से पेमेंट की सुविधा होगी। सिंगल क्लिक पर आवेदन की स्थिति देखी जा सकेगी। इस अवसर पर एडीएम, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श संबंधित विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित दुर्ग भिलाई के उद्योगपति उपस्थित थे।