अखिल भारतीय महिला फेडरेशन (NFIW )छत्तीसगढ़ राज्य का सम्मेलन किरंदुल (बचेली) में संपन्न हुआ
ये भी पढ़ें – CG Big Accident : रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, डॉक्टर सहित दो की मौत
ओपन सत्र में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और महिला एकता और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई तेज करने की बात रखी।
सम्मेलन में पारित किए गए प्रस्ताव
29 सितंबर को हुए सम्मेलन में प्रदेश की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और प्रस्ताव पारित किए गए। कोरबा जिले से आईं कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान और कामरेड हेमा चौहान ने कोरबा जिले की जन समस्याओं को उठाया।
नया कार्यकारिणी गठित
सम्मेलन में NFIW का नया कार्यकारिणी गठित किया गया। जिसमें अध्यक्ष के पद पर तृषा झड़ी, उपाध्यक्ष के पद पर सीमा झा, आशा सोण्डी, संजना वण्डो, संध्या पोडियम, सचिव के पद पर मंजू कवासी, सह सचिव के पद पर बिंदिया केवट, विजयलक्ष्मी चौहान, आरती कवासी, सोनमती मांडवी और कोषाध्यक्ष के पद पर अनिल राजी को चुना गया। कोरबा जिले से कामरेड विजयलक्ष्मी चौहान को सह सचिव और कामरेड हेमा चौहान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
सम्मेलन का समापन
दो दिवसीय सम्मेलन में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। सम्मेलन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।